संवाददाता, कोलकाता
पोर्ट इलाके में स्थित इकबालपुर थाने के लॉकअप के अंदर हाल ही में गिरफ्तार एक कैदी ने देर रात तक पुलिसकर्मियों को अपनी अजीबोगरीब हरकत के कारण काफी परेशान किया. पुलिस सूत्र बताते हैं कि हथियार सप्लाई के आरोप में इकबालपुर थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. जिसके बाद अदालत के निर्देश पर वह पुलिस हिरासत में रह रहा है. मंगलवार रात को उसने अचानक अपना आचरण बदल लिया.
अचानक उसने अपने कपड़े उतार दिये और निर्वस्त्र होकर नाचने-गाने लगा. जो भी पुलिसकर्मी उसे रोकने या ऐसी हरकत करने से मना करने के लिए उसके पास जाता तो आरोपी अश्लील गालियां देना शुरू कर देता. अंतत: उसकी इस हरकत के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी. वह अचानक ऐसा व्यवहार क्यों करने लगा, क्या इसके पीछे उसने कोई अन्य साजिश रची है? पुलिस ने कहा कि इसका पता लगाने के लिए गहराई तक जाकर जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस ने बताया कि यह घटना इकबालपुर थाने के लॉकअप में हुई. कुछ दिन पहले मोहम्मद शाहबाज उर्फ पगला शाहबाज को हाल ही में हथियार तस्करी के आरोप में इकबालपुर थाने की पुलिस ने एमएम अली रोड में स्थित एक फ्लैट से गिरफ्तार किया था.
पुलिस ने उसके पास से बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किये थे. इसके बाद से अदालत के निर्देश पर वह इकबालपुर थाने के लॉकअप में पुलिस हिरासत में था.
पुलिस सूत्र बताते हैं कि कथित तौर पर, उस हालत में, आरोपी ने लॉकअप के अंदर अपने कपड़े खोलकर अश्लील तरीके से नाचना और गाना शुरू कर दिया. उसने चिल्लाना भी शुरू कर दिया और पुलिस अधिकारियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. जब पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया. उस समय थाने में महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद थीं. किसी तरह पुलिसवालों ने उसे शांत किया. पुलिस ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस ने बताया कि उसके व्यवहार की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

