प्रतिनिधि, बैरकपुर.
उत्तर 24 परगना जिले के बागदा थाना क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर पांचवीं कक्षा की एक छात्रा से अश्लील टिप्पणी करने और उसे धमकाकर शौचालय साफ करने के लिए मजबूर करने का गंभीर आरोप लगा है.
सूत्रों के अनुसार, घटना की जानकारी मिलते ही छात्रा के परिजन और स्थानीय लोग शुक्रवार को स्कूल पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया. परिजनों का कहना है कि बच्ची मानसिक रूप से बेहद आहत है और इस घटना ने इलाके में रोष फैला दिया है. हालांकि, प्रधानाध्यापक गौरांग रॉय ने सभी आरोपों से इनकार किया है. उनका कहना है, “मैं हमेशा बच्चों को स्कूल साफ-सुथरा रखने की सलाह देता हूं. सभी छात्र-छात्राएं मेरे अपने बच्चों जैसे हैं. मैंने कभी किसी के साथ बुरा व्यवहार नहीं किया. लगाये गये आरोप पूरी तरह निराधार हैं.” स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हुई, तो वे शिक्षा विभाग के अधिकारियों से संपर्क करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

