कोलकाता.
कोलकाता बंदरगाह ने शनिवार को अपने खिदिरपुर डॉक पर पहले सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) वाले टर्मिनल का उद्घाटन किया. लगभग 190 करोड़ रुपये की लागत वाले सेंचुरी पोर्ट्स लिमिटेड टर्मिनल को श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट (एसएमपीके) ने औपचारिक रूप से शुरू किया. इस नये टर्मिनल में मोबाइल हार्बर क्रेन, बार्ज अनलोडर, आधुनिक उपकरण और कंप्यूटर आधारित टर्मिनल सिस्टम लगाये गये हैं. इसकी शुरुआती क्षमता लगभग 1.65 लाख कंटेनर और 3.3 लाख टन अन्य सामान संभालने की है. एसएमपीके के चेयरमैन रथेंद्र रमन ने कहा : खिदिरपुर डॉक पर पहला पीपीपी टर्मिनल शुरू होने से माल ढुलाई क्षमता बढ़ेगी और बाकी बर्थ (जहाज ठहरने की जगह) को भी आधुनिक बनाने की दिशा में मदद मिलेगी. यह लगातार मेहनत, साझेदारी और दूरदृष्टि का परिणाम है. इस परियोजना के लिए 2022 में 30 साल का एक समझौता हुआ था. इस मौके पर सेंचुरी पोर्ट्स लिमिटेड के निदेशक और सीईओ आशुतोष जायसवाल ने कहा कि एसएमपीके में पहले पीपीपी टर्मिनल के संचालन की जिम्मेदारी मिलना सेंचुरी पोर्ट्स के लिए गर्व की बात है. बताया गया है कि इस परियोजना के सफल संचालन के बाद, एसएमपीके पीपीपी मॉडल के तहत और अधिक बर्थ विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है. बंदरगाह प्राधिकरण के पास अगले वर्ष के भीतर कोलकाता और हल्दिया, दोनों बंदरगाहों पर पीपीपी के तहत संचालन के लिए 4,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

