कोलकाता. हाल ही में दार्जिलिंग में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ एक निजी मुलाकात के बाद पूर्व मेयर शोभन चटर्जी बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है. कोलकाता के पूर्व मेयर को एनकेडीए यानी न्यूटाउन कोलकाता विकास प्राधिकरण का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. अब शोभन चटर्जी के समर्थन में पोस्टर लगाये गये हैं, वह भी जेल में बंद पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के विधानसभा क्षेत्र में. पोस्टर में बेहला नागरिक मंच की ओर से शोभन चटर्जी को एनकेडीए का चेयरमैन बनाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी का आभार व्यक्त किया है.
पोस्टर के बाद राजनीतिक हलकों में यह चर्चा तेज हो गयी है कि शोभन को फिर से चुनाव में उतारा जा सकता है. बता दें कि पार्थ चटर्जी 25 साल तक बेहला पश्चिम से विधायक रहे हैं. शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में वह फिलहाल जेल में बंद है. यह भी कहा जा रहा है कि यदि पार्थ को जमानत मिल भी जाती है, तो यह सवाल उठता है कि क्या पार्टी उन्हें टिकट देगी. शोभन के पार्टी में वापस आने और पार्थ के निर्वाचन क्षेत्र से टिकट मिलने की संभावना प्रबल होती जा रही है.ममता-अभिषेक तय करेंगे कि कौन होगा उम्मीदवार : तृणमूल प्रवक्ता
हालांकि पार्टी प्रवक्ता अरूप चक्रवर्ती ने कहा कि ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी तय करेंगे कि उम्मीदवार कौन होगा और वह कहां से होगा. पोस्टर मूल रूप से वार्ड 130 और 131 में लगा है. यह बताना जरूरी है कि वार्ड नंबर 131 शोभन चटर्जी का मूल घर है. इसी वार्ड से वह पार्षद और मेयर बने. शोभन का यहां के लोगों से एक गहरा रिश्ता है.शोभन फिर से राजनीति में आयें, तो करूंगी स्वागत : रत्ना
दूसरी ओर बेहला पूर्व से तृणमूल विधायक रत्ना चटर्जी ने कहा कि यह अच्छी बात है कि वह पार्टी में लौट आये हैं. उनके समर्थन में कुछ पोस्टर लगने की बात सुनी है. हो सकता है उनके शुभचिंतकों ने इसे लगाया है. जिस दिन वह एनकेडीए के चेयरमैन बने, मैंने उस दिन कहा था कि एक मेहनतकश आदमी ने बिना किसी कारण के घर बैठकर आठ साल बर्बाद कर दिया. अगल वह फिर से राजनीति में आते हैं, तो उनका स्वागत करूंगी.बेहला पश्चिम से कोई भी उम्मीदवार हो, फर्क नहीं पड़ने को : भाजपा
वहीं, भाजपा नेता व पार्षद सजल घोष ने कहा कि उनकी पार्टी को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि बेहला पश्चिम से तृणमूल का उम्मीदवार कौन होगा या नहीं. उन्होंने कहा कि शोभन को पद मिलना दरअसल बैशाखी की जीत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

