15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल में हिंदुओं की आबादी असामान्य रूप से घट रही है: भंडारी

बंगाल की जनसांख्यिकी कई जिलों में एक खतरनाक दौर में प्रवेश कर रही है, जो चिंताजनक रूप से 1940 के दशक जैसी स्थिति से मिलती-जुलती है.

कोलकाता. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल के कई जिलों में जनसांख्यिकी एक खतरनाक दौर में प्रवेश कर रही है, क्योंकि हर गुजरते दशक के साथ हिंदू आबादी की वृद्धि दर में गिरावट दर्ज की जा रही है. भंडारी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट किये गये एक वीडियो में यह दावा किया कि राज्य के सीमावर्ती जिलों में जिस दर से हिंदुओं की आबादी कम हो रही है, उसी दर से उन जिलों में होने वाली अवैध घुसपैठ की गतिविधियों में वृद्धि हो रही है. उन्होंने लिखा : हर गुजरते दशक के साथ हिंदू आबादी की दशकवार वृद्धि दर घट रही है. बंगाल की जनसांख्यिकी कई जिलों में एक खतरनाक दौर में प्रवेश कर रही है, जो चिंताजनक रूप से 1940 के दशक जैसी स्थिति से मिलती-जुलती है. उन्होंने कहा कि यह हिंदुओं के अल्पसंख्यक बनने की बात नहीं है, बल्कि यह हिंदू जनसंख्या के 70 प्रतिशत से कम होने की बात है. उन्होंने कहा कि जनसांख्यिकी ही लोकतंत्र का भविष्य है. उन्होंने कहा कि यही वह तथ्य है, जो कुल प्रजनन दर के पूरे तर्क को विफल कर देता है.

यह दर्शाता है कि भले ही मुस्लिम जनसंख्या वृद्धि दर 40 साल पहले की तुलना में कम हुई है, लेकिन हिंदू आबादी में गिरावट की दर मुस्लिम आबादी में गिरावट की दर से कहीं अधिक तेज है. इसी कारण टीएफआर का अंतर हमेशा बना रहता है. भंडारी ने दावा किया कि यही कारण है कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की संख्या असमान रूप से घट रही है, जबकि राज्य में मुसलमानों की आबादी बढ़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel