15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूलकार तालाब में गिरी, तीन बच्चों की मौत

उलबेड़िया थाना अंतर्गत बहिरा इलाके में स्कूल से बच्चों को घर ले जाने के दौरान एक पूलकार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

हावड़ा. उलबेड़िया थाना अंतर्गत बहिरा इलाके में स्कूल से बच्चों को घर ले जाने के दौरान एक पूलकार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में तीन बच्चों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये. घायल बच्चों को उलबेड़िया महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृत बच्चों के नाम इशिका मंडल (7), सौभिक दास (10) और एरिन दे (6) बताये गये हैं. सभी उलबेड़िया के मदर मेरिना मिशन स्कूल के विद्यार्थी थे. इशिका दूसरी कक्षा की छात्रा थी, जबकि सौभिक चौथी और एरिन पहली कक्षा का छात्र था. जानकारी के अनुसार, स्कूल की छुट्टी करीब तीन बजे हुई थी. बच्चों को लेकर पूलकार उलबेड़िया के दास पाड़ा के लिए रवाना हुई. इसी समय बहिरा मोड़ के पास पूलकार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक तालाब में सीधे जा गिरी. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. थोड़ी देर में पुलिस भी पहुंची. राहत व बचाव कार्य शुरू हुआ. बच्चों को गाड़ी के अंदर से निकालकर तुरंत सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया. बाकी दो बच्चों प्रियम बाग और अर्घ मंडल की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद पूलकार चालक मौके से भाग निकला. बाद में चालक श्रीमंत पाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पूलकार की गति काफी तेज थी और ओवरटेक करने की कोशिश में गाड़ी अनियंत्रित हुई और तालाब में जाकर गिर गयी. पुलिस गाड़ी को जब्त कर जांच में जुटी है. देखें पेज 05 भी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel