20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा बूथ अध्यक्ष की हत्या पर सियासी घमासान

दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर में भाजपा बूथ अध्यक्ष राजीव विश्वास की मौत को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गये हैं.

भाजपा ने जारी किया वीडियो, तृणमूल ने आरोपों को नकारा

संवाददाता, कोलकाता.

दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर में भाजपा बूथ अध्यक्ष राजीव विश्वास की मौत को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गये हैं. शनिवार को भाजपा ने एक कथित वीडियो जारी किया (जिसकी सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता), जिसमें कुछ लोगों को एक युवक को पीटते और पेट्रोल डालकर जलाते हुए दिखाया गया है. भाजपा का आरोप है कि वीडियो में दिख रहा युवक उनका बूथ अध्यक्ष विश्वास है और उसकी हत्या तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने की है. भाजपा का दावा है कि हमले के वक्त मृतक के पिता निताई विश्वास और छोटे भाई संदीप विश्वास मौके पर मौजूद थे. आरोप है कि उन्होंने हमला नहीं किया, लेकिन चुपचाप देखते रहे. भाजपा का कहना है कि तृणमूल अब इस मामले को पारिवारिक विवाद बताकर बचने की कोशिश कर रही है.गौरतलब रहे कि 22 वर्षीय राजीव विश्वास बारुईपुर नगरपालिका के वार्ड संख्या-15 के 129 नंबर बूथ का भाजपा अध्यक्ष था. आठ अगस्त की रात उसकी अस्वाभाविक मौत हुई थी. इस मामले में पुलिस जांच के दौरान मृतक के पिता और भाई भी संदेह के घेरे में हैं. भाजपा ने आरोप लगाया है कि दोनों तृणमूल से जुड़े सक्रिय कार्यकर्ता हैं.

बारुईपुर पश्चिम मंडल भाजपा अध्यक्ष गौतम चक्रवर्ती ने कहा, “राजीव की हत्या सोची-समझी साजिश का नतीजा है.” वहीं, वार्ड 15 की तृणमूल पार्षद अर्चना मल्लिक ने पलटवार करते हुए कहा, “इस घटना में तृणमूल का कोई हाथ नहीं है. यह पूरी तरह पारिवारिक विवाद है.” तृणमूल नेता अरूप चक्रवर्ती ने भी कहा, “भाजपा हर हत्या की घटना को राजनीति से जोड़ देती है, यह उनकी पुरानी आदत है.” उधर, पुलिस की ओर से इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel