8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने शिक्षक सुमन विश्वास को किया तलब

एसएससी भ्रष्टाचार मामले में नौकरी गंवाने वाले बर्खास्त शिक्षकों में शामिल और आंदोलन का चेहरा बने सुमन विश्वास को विधाननगर पुलिस ने सोमवार को पूछताछ के लिए तलब किया.

कोलकाता. एसएससी भ्रष्टाचार मामले में नौकरी गंवाने वाले बर्खास्त शिक्षकों में शामिल और आंदोलन का चेहरा बने सुमन विश्वास को विधाननगर पुलिस ने सोमवार को पूछताछ के लिए तलब किया. पुलिस के बुलावे पर वह विधाननगर पूर्व थाने पहुंचे, जहां उनसे लगभग डेढ़ घंटे तक पूछताछ की गयी. थाने से निकलने के बाद सुमन विश्वास ने कहा कि उनसे एसएससी अभियान और आगामी आंदोलन को लेकर सवाल पूछे गये. उन्होंने बताया कि एक सितंबर को प्रस्तावित आंदोलन के संबंध में उन्होंने पत्र लिखा था, उसी पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा, “21 अगस्त से एक सितंबर तक फॉर्म भरने होंगे और सात दिनों के भीतर ही परीक्षा कराने की बात कही जा रही है. यह संभव नहीं है. हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार नये चयन में शामिल होंगे, लेकिन इसके लिए पर्याप्त समय मिलना चाहिए. यदि एसएससी चेयरमैन सिद्धार्थ मजूमदार हमारे साथ चर्चा करें, तो समाधान निकल सकता है.” सुमन ने साफ कहा कि आंदोलन किसी भी हालत में जारी रहेगा. उन्होंने 18 अगस्त को पुलिस द्वारा उन पर अत्याचार किये जाने का भी आरोप लगाया.

गौरतलब रहे कि 18 अगस्त को एसएससी भवन अभियान से पहले पुलिस ने सुमन विश्वास के घर छापेमारी की थी. एक ऑडियो क्लिप के आधार पर उन्हें हिरासत में लिया गया था, जिसमें कथित तौर पर पुलिस पर पेट्रोल बम से हमला और आगजनी की साजिश की बात कही गयी थी. बाद में उन्हें छोड़ दिया गया, हालांकि उसी दिन एक अन्य बर्खास्त शिक्षक गिरफ्तार हुआ था. पुलिस की कार्रवाई के चलते उस दिन प्रस्तावित अभियान टल गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel