कोलकाता. उत्तर 24 परगना के स्वरूपनगर स्थित कचुआ धाम जाते समय अपने परिवार से बिछड़ा एक 11 वर्षीय बच्चा पुलिस की तत्परता से सुरक्षित अपने घर पहुंच गया. यह बच्चा शुक्रवार शाम को कोलकाता हवाई अड्डे के गेट नंबर तीन के पास सड़क किनारे रोता हुआ मिला था. एयरपोर्ट थाने की पुलिस उसे अपने साथ थाने ले गयी. बच्चे ने पुलिस को बताया कि वह हाड़ोवा का रहने वाला है और कचुआ धाम जाते समय अपनी मां और दादा से बिछड़ गया था. पुलिस ने तुरंत स्थानीय थाने के माध्यम से उसके परिवार को सूचना दी. इसके बाद शनिवार को उसकी मां एयरपोर्ट थाने पहुंचीं और उचित सत्यापन के बाद पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करके बच्चे को उसकी मां को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

