कोन्नगर में नाबालिग से दुष्कर्म व उसकी हत्या का मामला
प्रतिनिधि, हुगली
कोन्नगर के कनाईपुर इलाके में 13 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के मामले के आरोपी असीम मजूमदार को पुलिस ने मंगलवार को घटनास्थल पर ले जाकर वारदात का पुनर्निर्माण कराया. आरोपी ने विस्तार से बताया कि कैसे उसने बच्ची को बिस्कुट का लालच देकर नवपाड़ा के पास एक बांसबाड़ी में ले जाकर दुष्कर्म और हत्या की घटना को अंजाम दिया. यह वीभत्स घटना 27 मई की शाम को हुई थी. किशोरी का शव दो दिन बाद उसके घर से करीब दो किलोमीटर दूर बरामद हुआ था. पुलिस ने स्निफर डॉग की मदद से इलाके में खोजबीन की और आरोपी असीम मजूमदार को डानकुनी के खरियाल इलाके से गिरफ्तार किया. दो जून को उसे श्रीरामपुर अदालत में पेश किया गया था, जहां से उसे 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया था. पुनर्निर्माण के दौरान आरोपी ने बताया कि वह बच्ची को साइकिल पर बैठाकर नवपाड़ा ले गया था. रास्ते में उसने बिस्कुट खरीदा और फिर बांसबाड़ी में दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी. पुनर्निर्माण के लिए कनाईपुर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. पुलिस अब भी इस मामले में पुख्ता साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है.
इस घटना से इलाके में भारी आक्रोश व्याप्त है. स्थानीय लोग आरोपी को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं. पीड़ित परिवार से तृणमूल सांसद कल्याण बंद्योपाध्याय, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती सहित कई राजनीतिक हस्तियों ने मुलाकात की है. राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य अर्चना मजूमदार ने भी परिवार से मिलकर आरोपी के लिए कड़ी सजा की मांग की है. मृतका का पोस्टमार्टम कोलकाता मेडिकल कॉलेज में हुआ है.
आरोपी को 12 जून को दोबारा श्रीरामपुर अदालत में पेश किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है