चार दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गये भाजपा नेता विशाल जायसवाल
प्रतिनिधि, बैरकपुरबैरकपुर विधानसभा के भाजपा के कन्वेनर विशाल जायसवाल को टीटागढ़ थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हालांकि किस मामले में गिरफ्तार किया गया है. इसे स्पष्ट नहीं किया गया है.बताया जा रहा है कि हाल ही में गत 14 अगस्त को बैरकपुर में ओल्ड कलकत्ता रोड की खराब स्थिति को लेकर टीटागढ़ इलाके में आयोजित भाजपा के विरोध प्रदर्शन में सड़क अवरोध के दौरान भाजपा नेता विशाल जायसवाल शामिल थे और इस दौरान कथित तौर पर पुलिस के साथ उलझ गये थे. गाली-गलौज करने और पुलिस से दुर्व्यवहार का आरोप लगा है. शनिवार की रात पुलिस ने भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया. रविवार को विशाल को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें चार दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. इस घटना को लेकर भाजपा नेता व हाइकोर्ट के वकील कौस्तव बागची ने बताया कि वह इस मामले को लेकर हाइकोर्ट जायेंगे.
इधर, गिरफ्तारी को लेकर कोर्ट में पेशी के दौरान भाजपा नेता विशाल जायसवाल से पूछे जाने पर उन्होंने मीडिया कर्मियों से कहा कि भाजपा कार्यकर्ता होने के कारण ही उन्हें झूठे मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.इधर, बैरकपुर के पूर्व सासंद अर्जुन सिंह ने कहा कि पुलिस तृणमूल कांग्रेस की दास बनकर काम कर रही है. विशाल को फर्जी मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस और उसके परिवार को गाली देनेवाले तृणमूल नेता अणुव्रत मंडल को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाती है और वहीं तृणमूल सरकार की पुलिस भाजपा नेता को गाली-गलौज देने और झूठे आरोप लगाकर गिरफ्तार किया है. विशाल पर झूठे मामले दर्ज किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

