22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

निर्धारित मार्ग से ही जुलूस निकालने पुलिस की अपील

रविवार को रामनवमी को लेकर शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त लगा रही है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रामनवमी को लेकर सतर्कता बढ़ी

बुधवार को हावड़ा सिटी पुलिस के जवानों ने शिवपुर में किया मार्च

संवाददाता, हावड़ा

रविवार को रामनवमी को लेकर शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त लगा रही है. बुधवार को पुलिस ने हावड़ा के शिवपुर, हावड़ा मैदान, फोरशोर रोड और बॉटनिकल गार्डेन इलाकों के गली-मुहल्लों में रूट मार्च करने के साथ ही बाइक से भी नजरदारी की. हावड़ा सिटी पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए तैयारी कर रही है कि रामनवमी पर शहर में कोई अप्रिय घटना न घटे. शहर के सभी संवेदनशील इलाकों में भी पुलिस गश्त लगा रही है. उल्लेखनीय है कि 2022 और 2023 में शिवपुर से हावड़ा मैदान तक रामनवमी जुलूस के दौरान बड़े स्तर पर उपद्रव हुआ था. दो पक्षों के बीच जमकर झड़प हुई थीं, जिसे शांत कराने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. हालांकि, पिछले साल पुलिस सुरक्षा के बीच जुलूस शांतिपूर्ण रहा था. पुलिस और प्रशासन इस बार भी शांतिपूर्ण जुलूस सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है. पुलिस गश्त के दौरान हावड़ा सिटी पुलिस के थाना प्रभारियों के साथ-साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए. हावड़ा सिटी पुलिस के डीसीपी सेंट्रल विश्वजीत महतो ने भी गश्ती दल के साथ संवेदनशील इलाकों को निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि हावड़ा मैदान व आसपास के इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. ऊंची इमारतों पर सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से भी निगरानी रखी जायेगी. लोगों का विश्वास बढ़ाने के लिए सभी कदम उठाये जा रहे हैं. पुलिस संवेदनशील इलाकों के साथ-साथ उन इलाकों का भी जायजा ले रही है, जहां से इस बार रामनवमी जुलूस निकाला जायेगा. रामनवमी जुलूस के बारे में हावड़ा के पुलिस थानों को पहले ही सतर्क रहने को कहा गया है साथ ही रविवार को रामनवमी के दौरान हावड़ा मैदान के विभिन्न इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा. इस दौरान संवेदनशील इलाकों में पुलिस के कई शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. पुलिस सूत्रों के अनुसार, यदि आवश्यक हुआ, तो पुलिसकर्मियों की छुट्टियां भी रद्द की जा सकती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel