13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा कार्यकर्ता की हत्या को लेकर अर्जी

नदिया जिले के नवद्वीप में एक भाजपा कार्यकर्ता के घर में घुसकर अपराधियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी.

कोलकाता. नदिया जिले के नवद्वीप में एक भाजपा कार्यकर्ता के घर में घुसकर अपराधियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. इस घटना को हुए दो महीने से भी ज्यादा समय बीत चुके हैं, लेकिन अब तक पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. इसके खिलाफ नवद्वीप के मृतक भाजपा कार्यकर्ता संजय भौमिक के परिवार ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कलकत्ता हाइकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है. हाइकोर्ट की न्यायाधीश शुभ्रा घोष ने बुधवार को मामला दायर करने की अनुमति दे दी है और गुरुवार को इस पर सुनवाई होने की संभावना है. बताया गया है कि मृतक संजय भौमिक का घर नवद्वीप नगरपालिका के वार्ड नंबर छह में प्राचीन मायापुर इलाके में है. वह विश्वकर्मा पूजा की रात घर लौट रहा था. उस समय इलाके में कुछ लोगों के साथ उसका विवाद हुआ था, हालांकि वह घर लौट आया था. इसके कुछ देर बाद ही कई स्थानीय लोग उनके घर में घुस आये और संजय को लोहे की रॉड और डंडों से बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी मौत हो गयी. इसे लेकर परिवार ने थाने में भी शिकायत दर्ज करायी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

संजय भौमिक के परिवार ने हाइकोर्ट में याचिका दायर कर निष्पक्ष जांच की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel