कोलकाता. रेलवे सुरक्षा बल ने हावड़ा मंडल के बोलपुर स्टेशन से 19,11680 रुपये की बेहिसाबी नकदी के साथ व्यक्ति को हिरासत में लिया. पकड़े गये व्यक्ति की पहचान प्रसून बनर्जी (43) के रूप में हुई है. वह बीरभूम के सैंथिया का रहना वाला बताया जाता है.आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को बोलपुर रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर लगेज स्कैनर मशीन पर ड्यूटी कर रहे आरपीएफ कांस्टेबल आशीष कुमार मंडल और महिला कांस्टेबल पिंकी कुमारी ने प्रसून बनर्जी को संदिग्ध हालत में एक बैकपैक के साथ पकड़ा. हिरासत में लिये गये व्यक्ति के बैकपैक से 19,11680 रुपये की बेहिसाबी नकदी बरामद की गयी. बैकपैक में पांच सौ के नोटों के बंडल की शक्ल में ये रुपये मिले. आरपीएफ अधिकारियों ने बेहिसाबी नकदी के बारे में जब पूछा तो उसने गोलमोल जवाब दिया. असंतोषजनक उत्तर मिलने के बाद आरपीएफ ने बेहिसाबी नकदी को जब्त करते हुए उसे हिरासत में ले लिया. आरपीएफ द्वारा पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह सैंथिया से अप ट्रेन पकड़ने के लिए बोलपुर स्टेशन आया था. नकदी बरामद होने के बाद आरपीएफ ने उक्त व्यक्ति को हिरासत में लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

