हावड़ा. कल दासनगर थाना क्षेत्र के बालटिकुरी नस्करपाड़ा इलाके में मंगलवार को दुखद घटना में एक बच्ची को मौत हो गयी. चौथी मंजिल के मकान से नीचे सड़क पर गिरने से तीन साल के बच्चे अभय पोरेल की मौत हो गयी थी. बुधवार को स्थानीय लोगों ने इस घटना में मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस की निष्क्रियता से इलाके के लोग नाराज हैं.
विरोध में बुधवार शाम बच्चे के शव को फ्लैट के सामने सड़क पर रख कर प्रदर्शन किया. बाद में, जब दासनगर थाने की पुलिस पहुंची, तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ हाथापाई शुरू कर दी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि मालिक ने अवैध रूप से चौथी मंजिल पर घर बनाया और किराये पर दिया था. किसी भी खिड़की में ग्रिल नहीं लगाया गया था. इस वजह से बच्ची खिड़की से नीचे गिर गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

