भेजे गये नये ठिकाने पर
कोलकाता . कोलकाता नगर निगम ने मंगलवार को कोलकाता पुलिस के साथ मिलकर शहर के कई इलाकों में फुटपाथों पर रह रहे लोगों को हटाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया. इस अभियान का उद्देश्य फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त करना और बेघर लोगों को स्थायी आश्रय प्रदान करना था. यह अभियान बालीगंज फाड़ी से गरियाहाट, मल्लिक बाजार से पार्क सर्कस सेवन पॉइंट, बेक बागान और हाजरा रोड से गोपाल नगर तक चलाया गया. नगर निगम आयुक्त धवल जैन ने इस अभियान की जानकारी पहले ही कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा को पत्र लिखकर दी थी. अभियान में चुनौतियां और सहयोगगरियाहाट क्रॉसिंग के पास अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों और फुटपाथ पर रहने वाले कुछ लोगों के बीच बहस और हाथापाई भी हुई, लेकिन पुलिस ने बलपूर्वक अतिक्रमणकारियों को हटा दिया. निगम की समाज कल्याण विभाग की मेयर परिषद की सदस्य मिताली बनर्जी ने बताया कि यह अभियान शहरी बेघरों को आश्रय देने के लिए कोलकाता पुलिस के सहयोग से चलाया गया है. उन्होंने कहा कि इस अभियान में निगम के ठोस कचरा प्रबंधन विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर और विभिन्न बोरो मैनेजर भी मौजूद थे. स्थानीय पुलिस थानों की मदद से फुटपाथों पर कब्जा जमाये लोगों को पहले शेल्टर होम में जाने के लिए समझाया गया, लेकिन कई जगहों पर वे नहीं मान रहे थे, इसलिए कोलकाता पुलिस को बलपूर्वक उन्हें हटाना पड़ा.स्थायी आश्रय की व्यवस्था
हटाये गये लोगों को फिलहाल निगम के विभिन्न अर्बन शेल्टर या आश्रय गृहों में भेजा गया है, ताकि उन्हें अस्थायी आवास और सुरक्षा मिल सके. इस पहल का लक्ष्य इन लोगों को स्थायी आवास प्रदान करना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है