26.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांसबेड़िया में गंगा तट पर मगरमच्छ दिखने से हड़कंप, प्रशासन अलर्ट

बांसबेड़िया के ईश्वरगुप्त पुल के पास गंगा नदी के तट पर मगरमच्छ देखे जाने की सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है.

हुगली. बांसबेड़िया के ईश्वरगुप्त पुल के पास गंगा नदी के तट पर मगरमच्छ देखे जाने की सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. रविवार सुबह ही नगरपालिका अध्यक्ष आदित्य नियोगी और वन विभाग के अधिकारियों ने उक्त इलाके का निरीक्षण किया. नगरपालिका की ओर से गंगा किनारे माइक से घोषणाएं कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है. हुगली जिला वन अधिकारी तापस देव स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उन्हें जागरूक किया. मछली पकड़ने वाले मछुआरों को विशेष रूप से आगाह किया गया है कि यदि उन्हें मगरमच्छ या घड़ियाल जैसा कोई जीव दिखाई दे, तो वे तुरंत प्रशासन को सूचित करें. पार्षद देवाशीष साधुखां ने बताया कि वन विभाग के अधिकारी नगरपालिका के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. गंगा के पानी में किसी के भी प्रवेश को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर माइक से चेतावनी अभियान चलाया जा रहा है. नाविकों को आपात स्थिति में संबंधित विभागों से संपर्क करने के लिए मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराये गये हैं. नगरपालिका चेयरमैन आदित्य नियोगी ने कहा कि हमें जैसे ही सूचना मिली, हमने तुरंत एसडीओ स्मिता सान्याल शुक्ला को सूचित किया. एसडीओ के निर्देश पर सुबह से ही चेतावनी का प्रसारण शुरू कर दिया गया है.चुंचुड़ा और मगरा थानों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी प्रमुख घाटों पर पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि कोई भी गंगा में स्नान या किसी अन्य गतिविधि के लिए न उतरे. साथ ही आपदा प्रबंधन टीम की स्पीडबोट गंगा में लगातार गश्त कर रही है. खोज अभियान जारी है और प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel