20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिसाब मांगने पर बवाल, पंचायत प्रधान पर मारपीट का आरोप

उत्तर 24 परगना के स्वरूपनगर ब्लॉक स्थित चारघाट पंचायत में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया.

बारासात. उत्तर 24 परगना के स्वरूपनगर ब्लॉक स्थित चारघाट पंचायत में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया. पंचायत बैठक में खर्च का ब्योरा मांगने पर तृणमूल कांग्रेस की पंचायत प्रधान टुंपा सरदार पर अपनी ही पार्टी की पंचायत सदस्य पिंकी राय होड़ से मारपीट करने का आरोप लगा है. बुधवार को पिंकी राय ने पुलिस में अपनी लिखित शिकायत दर्ज करायी. सूत्रों के अनुसार पिछले तीन वर्षों से पंचायत की आय-व्यय का हिसाब प्रस्तुत नहीं किया गया था. बैठक के दौरान 156 नंबर बूथ की सदस्य पिंकी राय होड़ ने इस पर सवाल उठाया और विरोध किया. इसी दौरान प्रधान और सदस्य के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जो कथित रूप से मारपीट तक पहुंच गयी. पिंकी राय होड़ ने आरोप लगाया है कि पंचायत का अकाउंट खाली है.

हिसाब मांगने पर प्रधान ने मुझे पीटा और धमकाया. मैं न्याय की मांग करती हूं और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाती रहूंगी. उन्होंने घटना के बाद इलाज कराया और मेडिकल रिपोर्ट सहित थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. घटना पर अब तक पंचायत प्रधान टुंपा सरदार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आयी है.

भाजपा ने कसा तंज

स्वरूपनगर के भाजपा नेता वृंदावन सरकार ने कहा है कि तृणमूल ने पंचायत चुनाव हिंसा और वोट लूटकर जीत हासिल की थी. चुनाव में भारी खर्च हुआ था, अब वही पैसा वसूला जा रहा है. हिस्सेदारी को लेकर प्रधान और सदस्य के बीच विवाद हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel