चोरी के मामले में दो और गिरफ्तार
हुगली. पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार प्राप्त तैराक बुला चौधरी के घर से पदकों की चोरी मामले में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 13 पदक बरामद हुए हैं. इस तरह बरामद पदकों की संख्या बढ़कर 308 और गिरफ्तार आरोपियों की संख्या तीन हो गयी है. चोरी की घटना 15 अगस्त को सामने आयी थी.
295 पदक पहले ही मिले थे : हिंद मोटर के देबाई पोखर इलाके में स्थित बुला चौधरी के घर में चोर पीछे का दरवाजा तोड़कर घुसे थे और तमाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पदक ले गये थे. राष्ट्रपति द्वारा दिया गया मूल पद्मश्री पदक उनके कसबा स्थित घर में था, जबकि हिंद मोटर वाले घर में पद्मश्री का छोटा पदक रखा हुआ था. पुलिस ने जांच शुरू करने के दो दिन के भीतर एक आरोपी को गिरफ्तार कर 295 पदक बरामद कर लिये थे.
मुख्य आरोपी शेख शमीम और सहयोगी चांद गिरफ्तार : बुला चौधरी ने बताया था कि एसएएफ गेम्स और कुछ अंतरराष्ट्रीय पदक अब भी नहीं मिले हैं. इसके बाद उत्तरपाड़ा थाना प्रभारी अमिताभ सन्याल के नेतृत्व में छानबीन तेज हुई. पुलिस ने मुख्य आरोपी शेख शमीम को पकड़ा, जिसके पास से 13 पदक मिले जिनमें पद्मश्री का छोटा पदक भी शामिल है. वहीं चोरी का माल रखने वाले मोहम्मद चांद को भी गिरफ्तार किया गया. श्रीरामपुर डीसीपी अर्णब विश्वास के ऑफिस में बुधवार को बरामद पदक बुला चौधरी को दिखाये गये. उन्होंने पद्मश्री पदक फिर से पहनकर देखा और भावुक हो गयीं. उन्होंने कहा कि एक पदक जीतने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है, यह वही जान सकता है जिसने उसे हासिल किया हो. “यह पदक मैंने अपने लिए नहीं, देश के लिए जीता है. पुलिस ने तत्परता से काम किया है, इसके लिए उन्हें भी पदक मिलना चाहिए.” कुल 308 पदक अब तक बरामद किये जा चुके हैं, हालांकि कुछ पदक अभी भी लापता हैं. इसके बावजूद बुला चौधरी ने पद्मश्री पदक वापस पाकर संतोष और खुशी जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

