9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा ने सुशासन दिवस के रूप में मनायी वाजपेयी की जयंती

प्रदेश भाजपा की ओर से गुरुवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया. पार्टी की ओर से बूथ से लेकर मंडल, ब्लॉक, जिला व राज्य स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये.

कोलकाता.

प्रदेश भाजपा की ओर से गुरुवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया. पार्टी की ओर से बूथ से लेकर मंडल, ब्लॉक, जिला व राज्य स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये. पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद शमिक भट्टाचार्य, पार्टी के कद्दावर नेता मिथुन चक्रवर्ती, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा सहित नेताओं ने माल्यार्पण किया. गुरुवार को राज्य के विभिन्न जिलों में मंडल स्तर पर सुशासन यात्राएं निकाल कर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया, जहां अटल जी के जीवन, उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा किये जा रहे लोक कल्याणकारी कार्यों पर भी चर्चा की. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अटल जी के जीवन की प्रेरणा हमें हमेशा आगे बढ़ने में सहायता करती है. उन्होंने भारतीय राजनीति में एक नयी सोच और दिशा प्रदान की, जो सदैव हमारे मार्गदर्शन का स्रोत रहेगी.

इसके साथ ही पार्टी की ओर से महानगर के अलीपुर स्थित नेशनल लाइब्रेरी के ऑडिटोरियम में सुशासन दिवस के तहत मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय नेता सुनील बंसल, प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार उपस्थित रहे.

जब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने शुभेंदु को किया सचेत : गुरुवार को कार्यक्रम के दौरान विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि जब उन्होंने तृणमूल कांग्रेस छोड़ा था, उस समय वह पांच विभागों के मंत्री, तीन को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन के पद पर थे. वह किसी लालच में पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल नहीं हुए थे, साथ ही उन्होंने कहा कि वह चुनाव के बाद वापस लौटे भी नहीं. शुभेंदु के इस बयान पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी भाजपा के बड़े नेता हैं और जो कुछ उन्होंने कहा है, वह अतीत की बात है. शुभेंदु अधिकारी अब भाजपा का चेहरा हैं. इसलिए भविष्य में किसी भी सभा में इस प्रकार की टिप्पणी ना करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel