चुनाव आयोग ने 29 अगस्त तक राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट
कोलकाता. बिहार के बाद पश्चिम बंगाल में भी एसआइआर यानी विशेष गहन पुनरीक्षण शुरू करने की तैयारी चल रही है. चुनाव आयोग ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों को पत्र देकर ईआरओ व ईआरए के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए उठाये गये कदम के बारे में जानकारी मांगी है. चुनाव आयोग ने 29 अगस्त तक सभी राज्यों को रिपोर्ट पेश करने को कहा है. चुनाव आयोग अगस्त में एसआइआर की तैयारी पूरी कर लेना चाहता है. इसलिए केंद्रीय चुनाव आयोग ने एसआइआर के लिए हर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को फिर से पत्र लिखा है. आयोग ने सभी राज्यों को ईआरओ, ईआरए के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए प्रभावी रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.
गौरतलब है कि इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा था कि पश्चिम बंगाल या पूरे देश में एसआइआर कब शुरू होगा, इस संबंध में जल्द ही फैसला लिया जायेगा और सही समय पर इसकी घोषणा जायेगी. इससे पहले, पश्चिम बंगाल सरकार के वकील गोपाल शंकर नारायण ने आठ अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में एसआइआर मामले की सुनवाई के दौरान कहा था कि आयोग ने राज्य को सूचित किया है कि पश्चिम बंगाल में एसआइआर शुरू होने जा रहा है. राज्य के वकील ने यह भी सवाल उठाया था कि आयोग राज्य सरकार से सलाह-मशविरा किये बिना इस प्रक्रिया को कैसे आगे बढ़ा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

