कोलकाता.
कोलकाता ट्रैफिक पुलिस ने विद्यासागर सेतु (सेकंड हुगली ब्रिज) को 24 घंटे के लिए बंद करने की अपनी पिछली अधिसूचना रद्द कर दी है. यह फैसला हावड़ा सिटी पुलिस और एचआरबीसी अथॉरिटी के अन्य कार्यों के कारण लिया गया है. पहले यह तय किया गया था कि 16 अगस्त की रात 9 बजे से 17 अगस्त की रात 9 बजे तक पुल पर यातायात पूरी तरह से रोक दिया जायेगा, ताकि मरम्मत और रखरखाव का काम किया जा सके. इस दौरान कोना एक्सप्रेसवे पर स्टील पोर्टल बीम लगाने के साथ-साथ पुल के स्टे केबल और बियरिंग को बदलने का काम होना था. अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह काम फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. इसलिए पुल पर यातायात सामान्य रूप से जारी रहेगा. और यात्रियों को कोई असुविधा नहीं होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

