तृणमूल सांसद ने यूआइडीएआइ के जवाब का हवाला दिया
संवाददाता, कोलकाता/नयी दिल्लीतृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले ने यूआइडीएआइ के आंकड़ों का हवाला देते हुए गुरुवार को कहा कि भारत में केवल 11,272 विदेशी नागरिकों के पास आधार कार्ड है. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर उनके इस कथित दावे के लिए निशाना साधा कि बड़ी संख्या में विदेशियों के पास आधार कार्ड है.गोखले ने ””””एक्स”””” पर एक पोस्ट में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआइडीएआइ) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीइओ) भुवनेश कुमार द्वारा उनके पत्र के जवाब की एक प्रति साझा की. इस पत्र में उन्होंने विदेशी नागरिकों को जारी की गयी आधार संख्या के बारे में जानकारी मांगी थी. गोखले ने अपने पोस्ट में कहा, “मैंने यूआइडीएआइ को पत्र लिखकर पूछा था कि भारत में विदेशी नागरिकों को कितने आधार कार्ड जारी किये गये हैं. जवाब? केवल 11,272 विदेशी. ” उन्होंने कहा, “पिछले एक साल से गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा यह दावा कर रही है कि बड़ी संख्या में अवैध विदेशी प्रवासियों को भारत में आधार कार्ड जारी किये गये हैं. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि आधार कार्ड मोदी सरकार के तहत यूआइडीएआइ द्वारा जारी किये जाते हैं, न कि राज्य सरकारों द्वारा. ” सांसद ने कहा कि अगर यूआइडीएआइ को पता है कि केवल 11,272 विदेशियों के पास आधार कार्ड हैं, तो यह स्पष्ट है कि बाकी भारतीय नागरिक हैं. उन्होंने सवाल किया, “ऐसी स्थिति में, इसीआइ (भारत निर्वाचन आयोग) क्यों दावा कर रहा है कि आधार को नागरिकता के प्रमाण के रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता?
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

