24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोन के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में एक अरेस्ट

धोखाधड़ी का एहसास होने पर, उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स थाने में सौमिक भट्टाचार्य के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी.

कोलकाता. विधाननगर के इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स थाने की पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोप में हावड़ा के दासनगर से सौमिक भट्टाचार्य नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, यह मामला तब सामने आया जब शुक्ला पोरेल नामक महिला ने शिकायत दर्ज करायी. शुक्ला पोरेल को मोबाइल फोन खरीदने के लिए लोन फाइनेंस करने का झांसा दिया गया था. सौमिक भट्टाचार्य ने उनसे लोन दिलाने के नाम पर पैसे लिए और इसके बाद उनके बैंक खाते से मासिक किस्तें (इएमआइ) कटने लगीं, लेकिन उन्हें कभी कोई मोबाइल फोन नहीं मिला. धोखाधड़ी का एहसास होने पर, उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स थाने में सौमिक भट्टाचार्य के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी. शिकायत मिलते ही इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स थाने की एक टीम ने जांच शुरू की और मुख्य आरोपी सौमिक भट्टाचार्य को हावड़ा के दासनगर से गिरफ्तार कर लिया. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी ने अब तक करीब 20 लोगों को इसी तरह से ठगा है. इन सभी पीड़ितों के बैंक खातों से इएमआइ का भुगतान तो हो रहा है, लेकिन किसी को भी मोबाइल फोन नहीं मिला है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel