गोपालनगर थाना अंतर्गत सियालडांगा क्षेत्र की घटना
बनगांव. गोपालनगर थाना क्षेत्र के सियालडांगा में कब्रिस्तान की जमीन को लेकर हुए विवाद में एक वृद्ध व्यक्ति की मौत के बाद तनाव फैल गया. परिवारवालों का आरोप है कि पुलिस के लाठीचार्ज में घायल होने से उनकी मौत हुई है. हालांकि, पुलिस ने इन आरोपों से इनकार किया है. मृतक का नाम रबीउल हुसैन है. उनकी मौत के बाद स्थानीय लोगों ने बनगांव-चकदह मार्ग को कुछ घंटों के लिए जाम कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि वे कब्रिस्तान की जमीन को साफ कर रहे थे. उसी दौरान पुलिस ने पहुंचकर उन्हें काम करने से रोका और कहा कि जमीन का मामला अदालत में है, इसलिए वहां धारा 144 लागू है. इसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच बहस शुरू हो गयी, जिसके बाद पुलिस ने कथित तौर पर लाठीचार्ज किया. आरोप है कि लाठीचार्ज में रबीउल हुसैन घायल हो गये थे और उन्हें बनगांव के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार सुबह उनकी मौत हो गयी. उधर, पुलिस का दावा है कि रबीउल हुसैन की मौत बीमारी के कारण हुई है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

