गुस्साये लोगों ने वृद्ध की कर दी पिटाई, आरोपी गिरफ्तार
संवाददाता, हावड़ा.
दासनगर थाना अंतर्गत कोना इलाके में वैन से धक्का लगने के बाद एक वृद्ध का गुस्सा इस कदर फूटा कि उन्होंने तैश में आकर वैन चालक को थप्पड़ जड़ दिया. थप्पड़ लगते ही वैन चालक अचेत होकर सड़क पर गिर पड़ा. स्थानीय लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद गुस्साये लोगों ने वृद्ध की पिटाई कर दी. घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. घायल वृद्ध को भी अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद वृद्ध को गिरफ्तार कर लिया. मृतक का नाम आलोक नस्कर (51) और आरोपी का नाम असीम दास (60) है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब 10 बजे कोना स्कूल के पास आलोक नस्कर एक वैन में आलू की बोरियां लादकर जा रहे थे. यहीं पर असीम दास सड़क किनारे एक चाय की दुकान में चाय पी रहे थे. इसी समय वैन अनियंत्रित हो गया और वैन का पहिया असीम दास के पैर में लग गया.
वृद्ध ने अपना आपा खो दिया और वैन चालक को जोरदार थप्पड़ मार दिया. थप्पड़ लगते ही वैन चालक सड़क पर गिर पड़ा. उसे कोना स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गुस्साये लोगों ने वृद्ध की पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस वृद्ध को लेकर अस्पताल पहुंची और इलाज कराने के बाद गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

