22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनयूजेएस: कुलपति को हटाने के लिए प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय विधि विज्ञान विश्वविद्यालय (डब्ल्यूबीएनयूजेएस) के छात्रों ने कुलपति प्रोफेसर निर्मल कांति चक्रवर्ती के इस्तीफे की मांग को लेकर कक्षाओं में अपनी बांहों पर काली पट्टियां बांधकर प्रदर्शन किया.

कोलकाता.पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय विधि विज्ञान विश्वविद्यालय (डब्ल्यूबीएनयूजेएस) के छात्रों ने कुलपति प्रोफेसर निर्मल कांति चक्रवर्ती के इस्तीफे की मांग को लेकर कक्षाओं में अपनी बांहों पर काली पट्टियां बांधकर प्रदर्शन किया. यह कदम शनिवार से 20 घंटे से अधिक समय तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद उठाया गया, जिसमें छात्रों ने 31 अक्तूबर तक नये कुलपति की नियुक्ति के लिए खोज समिति बनाने की मांग की. छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि अक्तूबर के अंत तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे. छात्र न्यायिक संघ के एक सदस्य ने बताया कि सोमवार (22 सितंबर) से वे कक्षाओं में शामिल हो रहे हैं, लेकिन काली पट्टियों के साथ. छात्रों ने यह भी कहा कि उन्होंने व्याख्यान चलने के दौरान कक्षा में खड़े रहकर शिक्षण में कोई बाधा नहीं डाली. विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने ‘कुलपति का चरित्र कलंकित है, उन्हें हटाओ’ लिखी तख्ती भी पकड़ी. चक्रवर्ती पर अतीत में यौन उत्पीड़न के आरोप लग चुके हैं, हालांकि उन्होंने इनसे इनकार किया है और दावा किया कि छात्रों को गुमराह किया गया. छात्रों का कहना है कि उनके पद पर बने रहने से संस्थान की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है, छात्राओं के बीच असुरक्षित माहौल की धारणा बनी है और संकाय सदस्यों में संदेह पैदा हुआ है. कुलपति ने दावा किया कि उच्चतम न्यायालय ने हाल ही में उनके खिलाफ की गयी यौन उत्पीड़न रोकथाम (पीओएसएच) शिकायत को खारिज कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel