9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुला चौधरी के बाद अब नाट्य कलाकार के घर हुई चोरी

उत्तरपाड़ा थाना अंतर्गत कोन्नगर में नाट्य कलाकार अभिरूप गुप्ता के घर चोरी की वारदात ने इलाके को दहला दिया है.

हुगली. उत्तरपाड़ा थाना अंतर्गत कोन्नगर में नाट्य कलाकार अभिरूप गुप्ता के घर चोरी की वारदात ने इलाके को दहला दिया है. पद्मश्री तैराक बुला चौधरी के घर से पदक चोरी होने के बाद यह दूसरी बड़ी घटना है, जिससे उत्तरपाड़ा थाना क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गये हैं. कोन्नगर नगरपालिका के 17 नंबर वार्ड में मास्टरपाड़ा निवासी अभिरूप गुप्ता ने बताया कि उनके दिवंगत भाई अभिजीत गुप्ता की पत्नी शिप्रा गुप्ता हाल ही में नातिन के जन्म के कारण बैरकपुर अपनी बेटी के घर गयी थीं. घर खाली होने का फायदा उठाकर चोर पीछे के गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी से सोने-चांदी के गहने, नकदी और अन्य कीमती सामान चुरा ले गये. अभिरूप गुप्ता का कहना है कि अलमारी खोलने के तरीके से साफ है कि चोर को घर के बारे में पूरी जानकारी थी. उनका संदेह है कि वारदात में किसी परिचित का हाथ है. चोरी रविवार शाम को हुई, लेकिन सोमवार शाम को घटना का खुलासा होते ही पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पड़ोसी अर्नब दास ने कहा कि अब उत्तरपाड़ा में लोगों की सुरक्षा पर भरोसा नहीं रहा. घर बंद कर बाहर जाना मुश्किल हो गया है. वहीं, स्थानीय तृणमूल पार्षद विश्वनाथ चक्रवर्ती ने बताया कि पुलिस और परिवार दोनों का मानना है कि इसमें किसी परिचित का हाथ है. उन्होंने कहा कि सुना है पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. उन्होंने यह भी माना कि क्षेत्र में सीसीटीवी की कमी और गश्त की कमी के कारण लगातार वारदातें हो रही हैं, जिस पर पुलिस को सख्ती से ध्यान देना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel