कोलकाता. महानगर में अवैध निर्माण पर नकेल कसने के लिए कोलकाता नगर निगम की ओर से कई तरह की पहल की जा रही है. अब निगम ने अवैध निर्माण रोकने के लिए नयी योजना बनायी है. इसके तहत अवैध इमारत की छत में छेद नहीं किया जायेगा, बल्कि पूरे अवैध हिस्से को तोड़ दिया जायेगा. यह जानकारी कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने दी. उन्होंने शुक्रवार को टॉक टू मेयर कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं को बताया कि आमतौर पर अवैध इमारतों की छत में कई जगहों पर छेद कर दिया जाता है. इस कार्य पर आने वाले खर्च निगम वहन करता है. छत में छेद किये जाने के बाद भी अधिकांश मामलों में मकान मालिक उसकी मरम्मत कर रहने लगते हैं. इसलिए उन्होंने बिल्डिंग विभाग को निर्देश दिया है कि अब किसी अवैध इमारत की छत में छेद ना कर पूरी इमारत को ही तोड़ दिया जाये. इससे अवैध निर्माण पर नकेल लग सकेगी. मेयर ने बताया कि जल्द ही इस संबंध में निगम के बिल्डिंग विभाग की ओर से निर्देशिका भी जारी कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

