सीएम के ट्वीट पर नेता प्रतिपक्ष ने कसा तंज
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा मेट्रो परियोजनाओं को लेकर किये गए दावों पर विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कड़ा तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की पुरानी यादें दरअसल उन परियोजनाओं का श्रेय लेने की बेताब कोशिश है, जो उनके कार्यकाल में ठप पड़ी रहीं. अधिकारी ने आरोप लगाया कि रेल मंत्री रहते हुए ममता बनर्जी ने कुछ ब्लूप्रिंट तो तैयार किए थे, लेकिन यूपीए सरकार की देरी और मुख्यमंत्री बनने के बाद राज्य सरकार के असहयोग के कारण परियोजनाएं सालों तक अटकी रहीं. उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण की विफलता और प्रशासन की लापरवाही ने इन योजनाओं के समय पर क्रियान्वयन में बाधा डाली. उन्होंने कटाक्ष किया कि ईस्ट-वेस्ट मेट्रो की सियालदह–एस्प्लेनेड परियोजना इसका उदाहरण है, जिसे राज्य सरकार की अक्षमताओं के कारण बार-बार रोका गया और पूरा होने में एक दशक से अधिक समय लग गया. अधिकारी ने दावा किया कि यूपीए की तुलना में एनडीए सरकार ने पश्चिम बंगाल को कहीं अधिक सहयोग दिया है. उनके अनुसार, यूपीए कार्यकाल में जहां औसतन 4,380 करोड़ रुपये का फंड मिलता था, वहीं इस वर्ष रेलवे आवंटन बढ़कर 13,955 करोड़ रुपये हो गया है. फिलहाल राज्य में रेलवे की 83,765 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

