23 अगस्त को ईस्ट-वेस्ट मेट्रो में 34.60 लाख रुपये के टिकट बिके
नये रूट पर सेवा शुरू होते ही ईस्ट-वेस्ट मेट्रो ने कमाई में बनाया नया कीर्तिमान
संवाददाता, कोलकाताकोलकाता की बहुप्रतीक्षित ईस्ट-वेस्ट मेट्रो ने परिचालन शुरू होते ही न केवल यात्रियों को राहत दी है, बल्कि कमाई में भी नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. 23 अगस्त को एक ही दिन में इस लाइन से 34.60 लाख के टिकट बिके, जिसमें हावड़ा मेट्रो स्टेशन से अकेले नौ लाख की टिकट बिक्री हुई, जो अब तक किसी भी स्टेशन की सबसे अधिक एकदिनी कमाई है. इससे पहले यह रिकॉर्ड दमदम मेट्रो स्टेशन के नाम था, जहां एक दिन में अधिकतम 7.30 लाख की टिकट बिक्री हुई थी. उद्घाटन व यात्रियों की भीड़ : 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के एस्प्लेनेड से सियालदह सेक्शन का उद्घाटन किया. अगले ही दिन यानी 23 अगस्त को लोगों की भारी भीड़ ने इस रूट पर सफर किया. ईस्ट-वेस्ट मेट्रो न केवल यातायात की दृष्टि से क्रांतिकारी बदलाव ला रही है, बल्कि राजस्व अर्जन में भी नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है. अधिकारियों का मानना है कि यह लाइन कोलकाता मेट्रो के आर्थिक भविष्य को मजबूत बनायेगी, खासकर त्योहारों के दौरान यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी की उम्मीद है.रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दुर्गापूजा के दौरान यह आय दुगुनी या उससे ज्यादा हो सकती है. मेट्रो रेल विभाग ने पहले ही अनुमान लगाया था कि ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के चलते यात्रियों की संख्या में प्रतिदिन नौ से 10 लाख का इजाफा हो सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

