रात 12 बजे श्यामबाजार में हुआ झंडोत्तोलन
संवाददाता, कोलकाता.
गत वर्ष के बाद अब फिर आरजी कर कांड के विरोध में गुरुवार 14 अगस्त को नागरिकों ने ””रात दखल”” किया. इस बार ””अभया मंच”” की घोषणा पर रात दखल किया गया. कोलकाता समेत राज्यभर में लोगों ने रात जग कर अभया के लिए न्याय की मांग की. बता दें कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में गत वर्ष 14 अगस्त को भी रात दखल की घोषणा की गयी थी. हालांकि, इस दिन रात दखल के दौरान आरजी कर मेडिकल कॉलेज परिसर में पथराव व तोड़फोड़ हुई थी. इस घटना के विरोध में और अभया के लिए न्याय की मांग पर इस वर्ष 14 अगस्त को अभया मंच की ओर से रात दखल की घोषणा को लोगों ने पूरा समर्थन किया. इस दिन सिंथी मोड़, बैरकपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के बाहर, हावड़ा जिला के कदमतला पावर हाउस, सांतरागाछी मोड़, सलकिया चौरास्ता, मंदिरतला, शिवपुर, कोलकाता में रूबी क्रॉसिंग, ढाकुरिया, नेताजी नगर, गरिया क्रॉसिंग, जादवपुर यूनिवर्सिटी, जादवपुर 8बी बस स्टैंड, साखेरबाजार, शंकुतला पार्क, दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर, बजबज, बारुईपुर, उत्तर 24 परगना के विधाननगर, साॅल्टलेक, न्यूटाउन, बागुईहाटी, लेकटाउन समेत राज्य के अन्य स्थानों पर लोगों ने रात जग कर रात दखल के जरिये न्याय की मांग की.
इस संबंध में अभय मंच के संयुक्त संयोजक डॉ तमोनाश चौधरी ने बताया कि इस अभियान के तहत फिर सीनियर व जूनियर चिकित्सकों के साथ नागरिक समाज के लोगों ने रात जग कर न्याय की मांग की. डॉ चौधरी ने बताया कि इस दिन अभया मंच की ओर से रात नौ बजे से मध्य रात्रि 12 बजे तक धरना दिया गया. विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ सभाएं व जनसभाएं की गयीं. इस दिन स्वतंत्रता दिवस से पहले 14 अगस्त की रात 12 बजे श्याम बाजार क्रॉसिंग सह विभिन्न जगहों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया. उन्होंने बताया कि रात महानगर समेत आसपास के विभिन्न हिस्सों से रैली निकली गयी, जो श्यामबाजार में समाप्त हुई. इसके बाद श्यामबाजार क्रॉसिंग पर ही तिरंगा फहराया गया, जहां हजारों की संख्या में चिकित्सकों के साथ-साथ आम लोग भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

