टोटो चालक ने नवजात बच्ची को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया
संवाददाता, हावड़ा.
बुधवार सुबह से ही रह-रहकर बारिश हो रही थी, लोग अपने घरों में दुबके हुए थे. सड़कें भी खाली थी, इक्का-दुक्का वाहन सड़कों पर दिख रहे थे, लेकिन तभी सुबह सात बजे एक बच्ची की रोने की आवाज ने बाली इलाके के सन्नाटे को तोड़ा. बाली ब्रिज के नीचे कूड़ेदान के पास से किसी नवजात के रोने की आवाज रह-रह कर आ रही थी. एक दो राहगीर बच्ची के रोने की आवाज सुन रुकते लेकिन उधर-उधर नजर दौड़ाकर चलते बनते. लेकिन रोने की आवाज और तेज होने के बाद एक टोटो चालक अपना टोटो रोक कर रोने की आवाज की दिशा में जाता है, तबतक उसके साथ कुछ स्थानीय लोग भी जाते हैं. जब खोज शुरू हुई, तो एक नवजात बच्ची मिली. सबसे पहले एक टोटो चालक नवजात को कूड़े में पड़ा देखा. उसने तुरंत बच्ची को कूड़ेदान से निकाला. कूड़े से बच्ची मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. नवजात बच्ची को सुनसान रास्ते पर रोता-बिलखता देख लोगों को भारी भीड़ एकत्रित हो गयी.
स्थानीय लोगों का कहना है कि बुधवार सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण सड़क खाली थी इसी का फायदा उठाकर कोई बच्ची को सड़क किनारे बने कूड़ेदान में रखकर फरार हो गया. बारिश के कारण सड़क पर यातायात अन्य दिनों की तुलना में काफी कम था. जिस टोटो चालक ने बच्ची को बरामद किया उसका नाम चंदन मल्लिक है वह बाली स्टेशन इलाके में टोटो चलाता है. बुधवार सुबह वह निवेदिता ब्रिज के नीचे बाली पंचाननतला क्षेत्र से गुजर रहा था. जैसे ही उसकी नजर कूड़ेदान पर पड़ी, उसे कुछ हिलता हुआ दिखायी दिया. पास गया तो किसी बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी. संदेह हुआ तो वह टोटो से उतर कर जैसे ही पास पहुंचा, तो उसने कूड़ेदान में एक नवजात बच्ची को पड़ा देखा. टोटो चालक नवजात बच्ची को तुरंत पास के एक निजी अस्पताल ले गया. बच्ची का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. घटना की खबर मिलते ही बाली थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. चंदन कहते हैं ऐसा लग रहा था कि वो काफी देर से वहां पड़ी थी. लगभग तीन-चार घंटे हो गये होंगे.
उसके शरीर पर कीड़े भी लग गये थे. जैसे ही हमने उसे देखा, हमने उसे बचाया और अस्पताल ले गये. हम चाहते हैं कि जिन लोगों ने ऐसा किया है उन्हें सजा मिले. पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखकर दोषियों की पहचान करे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

