13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एयरपोर्ट पर तीन नये एयरफील्ड क्रैश फायर टेंडर तैनात

इस मौके पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

कोलकाता. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने अग्निशमन क्षमता को और मजबूत करने के लिए अपने बेड़े में तीन नये एयरफील्ड क्रैश फायर टेंडर जोड़े हैं. कोलकाता एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. कोलकाता एयरपोर्ट के निदेशक प्रभात रंजन बेउरिया ने इन अत्याधुनिक अग्निशमन वाहनों को आधिकारिक रूप से हरी झंडी दिखायी. इस मौके पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. दुबई में निर्मित ये अग्निशमन वाहन अत्याधुनिक तकनीक से लैस हैं. ये अत्याधुनिक वाहन 39 टन के सकल भार के साथ 0-80 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 35 सेकंड में पकड़ने में सक्षम हैं. इन नये कॉन्फिग्रेशन वाले हाई-परफॉर्मेंस ट्रकों के शामिल होने से कोलकाता एयरपोर्ट की फायर सेफ्टी क्षमता को और मजबूती मिली है. ये ट्रक तेज प्रतिक्रिया और एयरक्राफ्ट व एयरपोर्ट की आग बुझाने में विशेष दक्षता रखते हैं. प्रत्येक वाहन में 10 हजार लीटर पानी, 1300 लीटर फोम और 250 किलोग्राम ड्राई केमिकल पाउडर (डीसीपी) की क्षमता है, जिससे जेट ईंधन से लगी आग को प्रभावी तरीके से बुझाया जा सकता है.

श्री बेउरिया ने बताया कि इन तीन नये वाहनों की तैनाती के बाद कोलकाता हवाईअड्डे पर अब कुल आठ अग्निशमन वाहन हो गये हैं. एएआइ के अनुसार, ये नये 6×6 कॉन्फिगरेशन वाले हाई-परफॉर्मेंस ट्रक हैं, जो तेज प्रतिक्रिया और प्रभावी अग्निशमन के लिए विशेष रूप से डिजाइन किये गये हैं. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि नये कॉन्फिगरेशन का मतलब है कि ये वाहन तीन एक्सल वाले हैं, जिनके सभी पहिये संचालित होते हैं, जिससे ये किसी भी आपात स्थिति में तेजी से कार्रवाई कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel