16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनसीडब्ल्यू की टीम दुष्कर्म मामले की जांच के लिए पांसकुड़ा में

पांसकुड़ा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में एक अस्थायी महिला स्वास्थ्यकर्मी से दुष्कर्म को लेकर पिछले कुछ दिनों से तनाव का माहौल बना हुआ है.

प्रतिनिधि, हल्दिया.

पांसकुड़ा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में एक अस्थायी महिला स्वास्थ्यकर्मी से दुष्कर्म को लेकर पिछले कुछ दिनों से तनाव का माहौल बना हुआ है.

इस बीच, शनिवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की टीम अस्पताल पहुंची. टीम में एनसीडब्ल्यू की सदस्य अर्चना मजूमदार शामिल रहीं.

मजूमदार ने अस्पताल के अधीक्षक और जिला प्रशासन के अधिकारियों से बैठक भी की. अस्पताल से बाहर आते ही उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि अस्पताल में कुल 41 लोगों के बयान दर्ज किया गया है. कुछ संदिग्ध बातें सामने आयी हैं, जो जांच के दायरे में हैं. मजूमदार ने बताया कि उन्होंने बातचीत के दौरान जाना कि अस्पताल के पूर्व बाल रोग विशेषज्ञ को काम छोड़ने के लिए बाध्य किया गया था.

अस्पताल में कुल 40 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जो पर्याप्त नहीं हैं. दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार आरोपी जाहिर अब्बास खान फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. विभिन्न राजनीतिक दलों ने आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर आंदोलन जारी रखा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel