कपिल मुनि मंदिर में पूजा के बाद बोलीं ममता, एसआइआर से आमजन के साथ साधु-संत भी त्रस्त
संवाददाता, सागरद्वीप मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को सागरद्वीप स्थित कपिल मुनि मंदिर में पूजा-अर्चना कीं. इसके बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने एसआइआर प्रक्रिया पर कड़ा सवाल उठाते हुए कहा कि यह प्रक्रिया कितनी डरावनी है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके तहत साधु-संतों के नाम भी मतदाता सूची से काटे जा रहे हैं. यह अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और इसके खिलाफ आवाज उठाई जायेगी. मुख्यमंत्री सोमवार दोपहर करीब 2.15 बजे हेलीकॉप्टर से सागरद्वीप पहुंचीं. यहां उन्होंने सबसे पहले गंगासागर सेतु का शिलान्यास किया. साथ ही दक्षिण 24 परगना जिले के लिए करीब 2340 करोड़ रुपये की लागत से 166 विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसके बाद सीएम भारत सेवाश्रम संघ के आश्रम पहुंचीं. वहां संघ के निमाई महाराज ने मुख्यमंत्री को बताया कि एसआइआर प्रक्रिया के तहत उन्हें भी सुनवाई के लिए बुलाया गया है और उनका नाम भी मतदाता सूची से कट सकता है. निमाई महाराज ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग को सूचित कर दिया है कि वह फिलहाल गंगासागर मेला में व्यस्त हैं और जल्द ही आवश्यक दस्तावेजों के साथ सुनवाई में उपस्थित होंगे. भारत सेवाश्रम संघ से निकलने के बाद मुख्यमंत्री कपिल मुनि मंदिर पहुंचीं. पूजा-अर्चना के बाद संवाददाताओं द्वारा निमाई महाराज के आरोपों के बारे में पूछने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल में एसआइआर प्रक्रिया से सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि साधु-संत भी परेशान हैं. उन्हें भी सुनवाई के लिए बुलाया जा रहा है और उनके नाम काटने की साजिश की जा रही है.मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगासागर मेले के सफल आयोजन के लिए राज्य सरकार ने हर तरह की तैयारियां की हैं. मेले की निगरानी के लिए कई मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. उन्होंने लोगों से भी प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की. इस मौके पर कपिल मुनि आश्रम के प्रमुख महंत ज्ञान दास महाराज, उनके उत्तराधिकारी महंत संजय दास सहित अन्य संत-महात्मा उपस्थित रहे. वहीं, मुख्यमंत्री ने भारत सेवाश्रम संघ के आश्रम में भी पूजा कीं. आश्रम के महाराज ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया.
भारत सेवाश्रम संघ के कार्याें की मुख्यमंत्री ने की सराहना
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सागरद्वीप में भारत सेवाश्रम संघ द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था हमेशा मानव सेवा के लिए तत्पर रहती है और इसकी सेवाओं से लाखों लोग लाभान्वित होते हैं. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि गंगासागर आने पर वह यहां अवश्य आती हैं. सीएम ने राज्य सरकार की ओर से भारत सेवाश्रम संघ को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

