घुसपैठ के दौरान हुई अरेस्ट
प्रतिनिधि, बशीरहाट
भारत में घुसपैठ के आरोप में बशीरहाट के स्वरूपनगर से गिरफ्तार बांग्लादेशी सेना के पूर्व अधिकारी आफरुज्जमान से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं. जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश की पूर्ववर्ती शेख हसीना सरकार के दौरान सेना सचिव और रंगपुर मेट्रोपॉलिटन पुलिस के एसीपी रह चुके आफरुज्जमान पर बांग्लादेश में हत्या और हत्या के प्रयास के कई मामले दर्ज हैं. उन पर हत्या के तीन और हत्या के प्रयास के दो मामले दर्ज हैं. सूत्रों के अनुसार, आरिफुज्जमां पर केला व्यापारी सज्जाद हुसैन की हत्या के मामले में भी है, जिनकी गत साल 19 जुलाई को गोली मारकर हत्या की गयी थी. पुलिस का कहना है कि चूँकि उक्त बांग्लादेशी को भारत में घुसने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया है, इसलिए पहले यह देखा जायेगा कि वहां क्या-क्या मामले दर्ज हैं, यह दोनों देशों के विदेश मंत्रालयों का मामला है. आफ़रूज़म्मन के खिलाफ दर्ज सभी मामलों के दस्तावेज़ पहले ही भेजे जा चुके हैं.
मालूम हो कि शनिवार को खराब मौसम और तेज बारिश के बीच आफरुज्जमान ने हाकिमपुर चेकपोस्ट इलाके से भारतीय सीमा में प्रवेश किया था और बीएसएफ की पेट्रोलिंग पार्टी ने संदिग्ध गतिविधि देख तुरंत कार्रवाई कर उसे पकड़ लिया. वह बांग्लादेश में सरकार बदलने के बाद से फरार था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

