26.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साफ-सफाई का ध्यान न रखने पर नोटिस भेजेगा नगर निगम

कोरोना के बढ़ते मामलों से कोलकाता नगर निगम अलर्ट

बोरो 12 की प्रशासनिक बैठक में लिया गया निर्णय कोलकाता. राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच कोलकाता के डिप्टी मेयर अतिन घोष ने महानगर वासियों अपील की है कि कोरोना डरें नहीं, इस संक्रमण से सचेत रहें. महानगर में कोरोना व डेंगू की वर्तमान स्थिति पर चर्चा के लिए सोमवार को कोलकाता नगर निगम के डिप्टी मेयर अतिन घोष के नेतृत्व में दक्षिण कोलकाता के नंदी बागान स्थित हालतू इलाके में बोरो 12 के कार्यालय में प्रशासनिक बैठक हुई. श्री घोष ने इस दौरान बोरो 12 के स्वास्थ्य अधिकारी, जल निकासी विभाग के अधिकारी, कचरा प्रबंधन विभाग, बोरो एक्जिक्यूटिव इंजीनियर सह निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के साथ बैठक की. बैठक में बोरो 12 के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों के पार्षद भी मौजूद थे. बैठक में मुख्य रूप से मॉनसून से पहले डेंगू, मलेरिया और मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम की तैयारियों पर चर्चा हुई. कोलकाता के डिप्टी मेयर अतिन घोष ने कहा कि कई घर परित्यक्त हालत में पड़े हैं, जहां साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में मकान मालिकों को पहले चेतावनी दी जायेगी. इसके बाद उन्हें नोटिस थमाया जायेगा. अगर उसके बाद भी यह देखा जाता है कि स्थिति में बदलाव नहीं हो रहा है तो उस स्थिति में निगम संबंधित मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें कोलकाता नगर निगम मेट्रोपॉलिटन कोर्ट में पेश करेगा. उन्होंने बताया कि शुरू में निगम की धारा 496 और 496 ए के तहत नोटिस जारी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मकान मालिक के गैरमौजूदगी में निगम इमारत या मकान को खाली करा देगा, पर सफाई खर्च को संबंधित मकान मालिक के संपत्ति कर से जोड़ दिया जायेगा. उधर कोरोना के संबंध में डिप्टी मेयर ने कहा कि इस बार कोरोना ज्यादा घातक नहीं है. ऐसे में उन्होंने आम लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि बेवजह और अनावश्यक डर या चिंता का कोई कारण नहीं है. इस बार कोरोना पहले की तरह ज्यादा जानलेवा नहीं है. उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार सभी कदम उठाये जा रहे हैं. उन्होंने लोगों से मास्क का इस्तेमाल करने, भीड़भाड़ से बचने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की भी अपील की है. कोरोना की स्थिति को लेकर डिप्टी मेयर ने स्वास्थ्य अधिकारियों को स्वास्थ्य नियमों के अनुसार काम करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel