कोलकाता. एक कमरे में मां का शव पड़ा हुआ था और दूसरे कमरे में बेटे ने खुद को बंद कर रखा था. सोमवार की रात सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. महिला की मौत कैसे हुई, इसकी जांच शुरू की गयी है. पुलिस ने मृतका के बेटे को हिरासत में लिया है. मृत महिला का नाम सोमाली तिर्की (60) है. यह घटना अलीपुरदुआर के कालचीनी ब्लॉक के साताली चाय बागान के फिटर लाइन की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार को मां और बेटे में विवाद हुआ था. उसके बाद से किसी को नहीं देखा गया. सोमवार सुबह दुर्गंध आने पर कोई इसे समझ नहीं पाया. शाम को समझ में आया कि उनके घर से ही बदबू आ रहा है. जब लोग वहां पहुंचे, तो वृद्धा को मृत पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है