खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत नारायणगढ़ थाना के डहरपुर इलाके में खड़गपुर – बालासोर मुख्य सड़क पर मोटरसाइकिल के पीछे बैठी मां और बेटी अचानक नीचे गिर गयीं. इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने मां को कुचल दिया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. जबकि बेटी बुरी तरह से जख्मी हो गयी. मृतक का नाम बारी मुर्मु है. घायल बेटी का नाम रोहनी मुर्मु है. वे नारायणगढ़ के हादला राजगढ़ के सोनाझरी इलाके के निवासी हैं. दोनो एक रिश्तेदार की मोटरसाइकिल पर सवार होकर मकरामपुर इलाके में आयोजित एक मेले में जा रहे थे. इस दौरान यह दुर्घटना हुई. बेटी को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

