एसआइआर. सीइओ बोले- बीएलओ ने बेहतरीन काम किया है कोलकाता. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीइओ) मनोज कुमार अग्रवाल ने सोमवार को बताया कि 24 नवंबर तक 99.75 फीसदी (सात करोड़ 64 लाख) गणना फॉर्म बांटे जा चुके हैं. चार करोड़ से अधिक फॉर्म (59.4 फीसदी) डिजिटाइज्ड हो चुके हैं. उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपना गणना फॉर्म जल्द जमा कर दें. अंतिम तारीख चार दिसंबर का इंतजार नहीं करें. राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीइओ ने कहा कि वह बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) के काम से बेहद खुश हैं. महज 24 दिनों के अंदर बीएलओ ने बेहतरीन काम किया है. वे इस कार्य के असली नायक हैं. उन्होंने बताया कि गोसाबा में 121 बीएलओ ने तय समय के अंदर ही अपना काम पूरा कर लिया है. बाकी बीएलओ का काम अंतिम चरण में है. मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा एसआइआर के अब तक के काम में राज्य के पांच जिले आगे हैं. पूर्व बर्दवान में 66.47 फीसदी, अलीपुरदुआर में 66.41 फीसदी, उत्तर दिनाजपुर में 65.43 फीसदी, मालदा में 66.23 फीसदी और पूर्व मेदिनीपुर में 65.27 फीसदी काम पूरा हो चुका है. राज्य में सबसे अच्छा काम उत्तर 24 परगना के गोसाबा में हुआ है. वहां 121 बीएलओ ने पहले ही 100 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है. तीन बीएलओ की मौत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बीएलओ की मौत कैसे हुई है, इसकी रिपोर्ट मांगी गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी देने के लिए कहा गया है. उनकी मौत ड्यूटी के दौरान हुई है या नहीं, इसकी जांच की जायेगी. उन्होंने कहा कि काम के दौरान अगर किसी बीएलओ की तबीयत बिगड़ती है, तो इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (इआरओ) को इसकी सूचना दें. इसके लिए मेरी इजाजत की जरूरत नहीं है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि बीएलओ निर्भय होकर काम करें. किसी तरह की परेशानी होने पर इआरओ से संपर्क करें. उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल देश का अकेला ऐसा राज्य है, जहां अब तक किसी बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी है. अगर काम के दौरान कोई गलती होती है, तो उन्हें सचेत किया जायेगा. आज एसआइआर के विरोध में बनगांव में रैली करेंगी ममता बनगांव. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को उत्तर 24 परगना के बनगांव में एसआइआर के विरोध में एक रैली का नेतृत्व करेंगी. सोमवार को अधिकारियों ने प्रतापगढ़ मैदान से लेकर त्रिकोण पार्क मंच तक का जायजा लिया. बताया गया है कि सुश्री बनर्जी दोपहर करीब एक बजे प्रतापगढ़ मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरेंगी. फिर चार सौ मीटर दूर सभा मंच के लिए प्रस्थान करेंगी. सभा के बाद वह चांदपाड़ा से 2.3 किलोमीटर तक रैली का नेतृत्व करेंगी. बनगांव के ढाकुरिया हाइस्कूल मैदान से हेलीकॉप्टर से वह कोलकाता रवाना होंगी. सुश्री बनर्जी इस दौरे पर तृणमूल समर्थित मतुआ समुदाय संगठन को एसआइआर को लेकर आंदोलन को और मजबूत करने का आह्वान कर सकती हैं. बनगांव सांगठनिक जिला तृणमूल के अध्यक्ष विश्वजीत दास ने कहा कि सुश्री बनर्जी के दौरे को लेकर बनगांव वासियों में उत्साह है. वोटर लिस्ट से 10 लाख मतदाताओं के नाम हटाये जाने की आशंका मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के बीच राज्य में कम से कम 10 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाये जाने की आशंका जतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि इन 10 लाख मतदाताओं में से 6.5 लाख वोटरों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा कई फर्जी मतदाता हैं, जबकि कई मतदाता दूसरे राज्यों में शिफ्ट हो गये हैं. यह जानकारी बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) को घर-घर जाकर गणना फॉर्म बांटने और फॉर्म को संग्रह करने के दौरान मिली है.एक अधिकारी ने बीएलओ के समक्ष आ रही इंटरनेट संबंधी समस्याओं के बारे में पूछे गये सवाल पर कहा कि निर्बाध कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई हब स्थापित किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

