संवाददाता, कोलकाता
महानगर में छठपूजा के मौके पर कोलकाता पुलिस की तरफ से विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. कोलकाता पुलिस सूत्रों ने बताया कि महानगर में छठपूजा को लेकर 2500 से ज्यादा अतिरिक्त पुलिसकर्मी सड़कों पर तैनात रहेंगे. 60 से ज्यादा घाटों पर डीएमजी की टीम तैनात रहेगी. महानगर के कई स्थानों पर अस्थायी जलाशयों का भी निर्माण निगम की तरफ से किया जायेगा. वहां भी सुरक्षा के लिए पुलिस की टीम की तैनाती रहेगी.
इस दौरान छिनतई या अन्य आपराधिक वारदातों पर निगरानी के लिए लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम को तैनात रखा जायेगा. इनमें पुरुष के साथ महिला पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगी. छठव्रतियों की मदद के लिए 45 जगहों पर पुलिस कियॉस्क बनाये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

