बैरकपुर. तृणमूल सासंद व तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने अपनी वार्षिक परंपरा के तहत नैहाटी स्थित बड़ो मां मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया. इस अवसर पर उन्होंने श्रद्धालुओं से मुलाकात की और त्योहारी शुभकामनाएं भी दीं. मौके पर अभिषेक बनर्जी ने कहा कि ‘हर वर्ष की तरह इस बार भी मैं बड़ो मां के मंदिर में जाकर प्रार्थना करने और उनका आशीर्वाद लेने पहुंचा. यह वार्षिक यात्रा मेरे लिए आत्मचिंतन का क्षण होती है, जो करुणा, सेवा और सामूहिक शक्ति जैसे मूल्यों में मेरे विश्वास को और दृढ़ करती है.’ उन्होंने कहा ‘आज जब मैंने बड़ो मां के चरणों में नमन किया, श्रद्धालुओं से मिला और सबके साथ त्योहार की खुशियां साझा कीं, तो मुझे एक बार फिर वह अटूट आस्था महसूस हुई, जो हम सबको जोड़ती है. हर दिल में भक्ति, हर प्रार्थना में आशा और हर मुस्कान में जो उजाला है. वही बंगाल की सच्ची आत्मा है, जो विश्वास में सदैव एकजुट है.’ अंत में अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘बड़ो मां की दिव्य कृपा हम सबको सद्भाव, सुख-समृद्धि और समाज के व्यापक कल्याण के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती रहे, यही मेरी कामना है.’
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

