प्रतिनिधि, बनगांव.
लंबे समय से चल रहे जमीन विवाद को सुलझाने के लिए उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव दक्षिण के भाजपा के विधायक स्वपन मजूमदार के घर में गये दो भाजपा नेताओं ने आपस में ही मारपीट कर ली. एक ने दूसरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना में भाजपा बूथ अध्यक्ष रामप्रसाद सिकदर गंभीर रूप से घायल हो गये है. घटना के बाद से भाजपा कार्यकर्ता पलाश ढाली फरार है.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पलाश ढाली और रामप्रसाद में एक जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है. शनिवार की सुबह भाजपा अध्यक्ष रामप्रसाद सिकदर और पलाश ढाली दोनों जमीन विवाद सुलझाने के लिए बनगांव दक्षिण विधानसभा के भाजपा विधायक स्वपन मजूमदार के घर पहुंचे थे. आरोप है कि उस समय जमीन मालिक पलाश ढाली ने अचानक रामप्रसाद सिकदर पर धारदार हथियार से हमला कर दिये. रामप्रसाद ने जान बचाने के लिए विधायक के घर की बिल्डिंग में भागकर भागने की कोशिश की, लेकिन कथित तौर पर उसे पकड़ लिया गया और धारदार हथियार से अंधाधुंध वार किये गये. बाद में दूसरे लोग बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गया. इधर, भाजपा विधायक स्वपन मजूमदार ने कहा कि घटना के समय वे अपने कमरे में सो रहे थे. दूसरों की चीखें सुनकर वे नीचे पहुंचे, तो घटना को देखा. विधायक ने आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

