19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक दिसंबर से मेट्रो सेवा में इजाफा, हर दिन 80 की जगह 84 ट्रेनें चलेंगी

मेट्रो यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेट्रो रेलवे ने पर्पल लाइन ( जोका से माझेरहाट मेट्रो कॉरिडोर) में मेट्रो के फेरों में वृद्धि करने के साथ ही सर्विस ऑवर में भी वृद्धि करने का फैसला किया है.

संवाददाता, कोलकाता

मेट्रो यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेट्रो रेलवे ने पर्पल लाइन ( जोका से माझेरहाट मेट्रो कॉरिडोर) में मेट्रो के फेरों में वृद्धि करने के साथ ही सर्विस ऑवर में भी वृद्धि करने का फैसला किया है. मेट्रो के नये निर्णय के अनुसार सोमवार यानी एक दिसंबर से पर्पल लाइन में 80 के बजाय 84 ट्रेनें चलेगीं. यानी अब सोमवार से शुक्रवार तक प्रत्येक कार्य दिवस में चार अतिरिक्त मेट्रो चलेगी. इसके साथ ही सबअर्बन पैसेंजर की सुविधा के लिए प्रथम और अंतिम मेट्रो के समय में भी बढ़ा दिया गया है. यानी पर्पल लाइन में सोमवार से आखिरी सर्विस रात 09.26 बजे जोका स्टेशन से और रात 09.26 बजे माझेरहाट मेट्रो स्टेशन से रवाना होगी. इसी तरह से प्रथम मेट्रो जोका मेट्रो स्टेशन से सुबह 06.40 बजे और माझेरहाट मेट्रो स्टेशन से सुबह 07.03 बजे रवाना होगी. मेट्रो के इस नये बदलाव से सबअर्बन पैसेंजर को काफी फायदा होने की उम्मीद है.

पर्पल लाइन में सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना 84 सर्विस यानी अप लाइन में 42 और डाउन लाइन में 42 मेट्रो मिलेगी. मेट्रो सर्विस में इस बढ़ोतरी और सर्विस के घंटों के बढ़ने से, ईस्टर्न रेलवे की सियालदह-बजबज लाइन के यात्रियों को खासकर सुबह और देर शाम के समय सहूलियत होगी. उल्लेखनीय है कि हाल ही में मेट्रो रेलवे द्वारा पर्पल लाइन में शनिवार को सेवा शुरू की गयी है. शनिवार को, इस लाइन पर 40 सर्विस यानी अप में 20 और डाउन में 20 ट्रेनें वर्तमान में चल रही हैं. हालांकि रविवार को इस लाइन पर कोई सर्विस उपलब्ध नहीं है.

पहली सर्विस : जोका से माझेरहाट के लिए सुबह 6.40 बजे रवाना होगी जो पहले सुबह 6.50 बजे थी. इसी तरह से माझेरहाट से जोका मेट्रो स्टेशन के लिए सुबह 07.03 बजे मेट्रो रवाना होगी जो पहले सुबह 07.14 बजे रवाना होती थी.

आखिरी सर्विस : जोका से माझेरहाट के लिए रात 09.05 बजे रवाना होगी जो पहले रात 08.36 बजे थी. इसी तरह से माझेरहाट से जोका मेट्रो स्टेशन के लिए रात 09.26 बजे मेट्रो रवाना होगी जो पहले रात 08.57 बजे रवाना होती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel