23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेलकर्मियों के वेज रिविजन पर 31 अक्तूबर को होगी बैठक

केंद्रीय मुख्य श्रमायुक्त ने सभी पक्षों को तय तिथि, समय और स्थान पर व्यक्तिगत रूप से या अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से उपस्थित होने का निर्देश दिया है.

बुलाये गये सेल प्रबंधन और यूनियनों के नुमाइंदे

बर्नपुर. केंद्रीय मुख्य श्रमायुक्त (सीएलसी-सेंट्रल) पंकज दहिया ने 31 अक्तूबर को वेज रिविजन के मुद्दे पर भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) प्रबंधन और यूनियनों के प्रतिनिधियों को नयी दिल्ली बुलाया है. बैठक श्रमेव जयते भवन, सेक्टर 10, द्वारका, में प्रातः 11:30 बजे आयोजित होगी. केंद्रीय मुख्य श्रमायुक्त ने सभी पक्षों को तय तिथि, समय और स्थान पर व्यक्तिगत रूप से या अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से उपस्थित होने का निर्देश दिया है.

बैठक में शामिल होंगे मुख्य प्रतिनिधि

बैठक में चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक, सेल महासचिव, आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन, बर्नपुर, महासचिव, बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ, महासचिव, भिलाई श्रमिक सभा, राउरकेला ठेकेदार श्रमिक संघ, महासचिव, यूनाइटेड आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन, महासचिव, स्टील कर्मचारी संघ और सेल प्रबंधन के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

उद्देश्य और दिशा-निर्देश

एनजेसीएस सदस्य हरजीत सिंह ने बताया कि बैठक वेतन संशोधन हेतु समझौता ज्ञापन के कार्यान्वयन से संबंधित लंबित मुद्दों के निपटारे के लिए आयोजित की जा रही है. श्रमायुक्त ने निर्देश दिया है कि बैठक में वही शामिल हों जो मामले से अच्छी तरह वाकिफ हों और अधिमानतः मानव संसाधन प्रमुख के पद से नीचे न हों. इसके अलावा, यदि कोई लिखित प्रस्तुतियां हैं, तो उन्हें बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel