22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निगम के सीवरेज व ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों को मेयर ने कहा- धन्यवाद

कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने मंगलवार की शाम कोलकाता नगर निगम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बारिश को रोकना हमारे हाथ में नहीं है.

कोलकाता :

कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने मंगलवार की शाम कोलकाता नगर निगम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बारिश को रोकना हमारे हाथ में नहीं है. यह प्रकृति की मार है, पर इस स्थिति से निपटने के लिए निगम के ड्रेनेज विभाग के इंजीनियर, अधिकारी और कर्मचारी गण लगातार कोशिश कर रहे हैं. ताकि कोलकाता की सड़कों पर जमे हुई पानी की निकासी की जा सके. मेयर ने कहा कि निगम एक घंटा में 20 एमएम पानी की निकासी हुई है, पर कोलकाता से तीन से पांच घंटे के भीतर 300 एमएम से अधिक बारिश हुई है. इस वजह से कोलकाता के विभिन्न इलाके जलमग्न हुए हैं. मैंने बचपन से अभी तक कोलकाता में इतनी बारिश को कभी नहीं देखी. मेयर का दावा है कि मंगलवार शाम तक कोलकाता के अधिकांश इलाके में जमे हुए पानी की निकासी कर दी गयी थी. निगम में कंट्रोल रूम से कोलकाता की स्थिति पर नजर रखी जा रही है. देर रात तक जल निकासी किये जाने का लक्ष्य रखा गया है. कई इलाकों में पंप लाग कर पानी की निकासी की गयी है. इन इलाकों में हुआ जल जमाव : कोलकाता में हुई अति भारी बारिश के कारण लगभग सभी वार्ड जलमग्न हो चुके थे. लेकिन कुछ इलाकों में कमर तक सड़कों पर जल जमाव देखा है. वैसे इलाको में ठनठनिया, इंटाली, गरियाहाट, अम्हर्स्ट स्ट्रीट, दमदम पातिपुकुर अंडरपास, कॉलेज स्ट्रीट, सेंट्रल एवेन्यू, लाल बाजार, सीआर एवेन्यू, बीके पाल एवेव्यू जैसे इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो चुके थे. सड़कें लबालब भरी रहीं, पर मेयर का दावा है कि ठनठनिया, इंटाली, अम्हर्स्ट स्ट्रीट, दमदम पातिपुकुर अंडरपास, कॉलेज स्ट्रीट और गरियाहाट के कुछ इलाकों को छोड़ कर कोलकाता के अन्य इलाकों में जमे हुए पानी निकासी कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि कोलकाता के निचली क्षेत्र में कुछ घरों में भी पानी घुसा था. इन इलाकों में लोगों को स्कूल कॉलेज में अस्थायी रुप से रखा गया है. उनके लिए खाने-पीने की भी व्यवस्था की गयी है. उन्होंने निगम के सीवरेज विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का धन्यवाद दिया. कहा कि उनका संघर्ष जारी है. वे इस स्थिति से लड़ रहे हैं. हमें पुलिस और प्रशासन से सहयोग मिला है. जलजमाव के कारण बिजली आपूर्ति रही बाधित :मेयन ने बताया कि जलजमाव वाले इलाकों में लाइट पोस्ट और कुछ घरों में बिजली आपूर्ति सेवा काे ठप कर दिया गया था, क्योंकि भारी बारिश के दौरान करंट लगने से हमने कुछ नागरिकों को खोया है. इसलिए एहतियात के तौर पर विद्युत आपूर्ति को बंद रखा गया था हालांकि जल निकासी के बाद ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel