संवाददाता, कोलकाता
दक्षिण कोलकाता के लेक थानाक्षेत्र में स्थित गरियाहाट रोड में सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ढाकुरिया शाखा में भीषण आग लगने से कुछ ही पल में पूरा इलाका काले धुएं से भर गया. आग दो मंजिली इमारत की पहली मंजिल पर स्थित बैंक की शाखा में बुधवार सुबह 5.30 बजे के करीब लगी थी. खबर पाकर दमकल की छह गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी. इलाके के लोगों ने बताया कि सुबह 5.30 बजे से ही बैंक के भीतर से काला धुआं निकल रहा था.खबर पाकर दमकलकर्मियों ने वहां पहुंचकर चारों तरफ से पानी डालकर तीन घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया. इस अग्निकांड में बैंक को कितना नुकसान पहुंचा है, कितनी आवश्यक कागजातें नष्ट हुई है, इसकी जांच शुरू कर आंकलन किया जा रहा है. आग लगने का प्राथमिक कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है. खबर पाकर वहां पहुंची लेक थाने की पुलिस ने बताया कि सुबह का समय होने के कारण बैंक खाली था. इसके कारण इस घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. इस घटना के कारण इलाके के लोग काफी देर तक आतंकित थे. धीरे-धीरे स्थिति सामान्य कर ली गयी.
शहर के दो जगहों पर कचरे के ढेर में लगी आग, कोई हताहत नहीं
कोलकाता. महानगर में दो जगहों पर कचरे के ढेर में आग लगने से वहां कुछ समय के लिए अफरातफरी मच गयी. आग लगने की पहली घटना दक्षिण कोलकाता के कालीघाट थानाक्षेत्र में स्थित रासबिहारी एवेन्यू में तीन मंजिली इमारत के नीचे रखे कचरे के ढेर में मंगलवार रात को हुई थी. खबर पाकर दमकल की एक गाड़ी के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और एक घंटे में आग पर काबू पा लिया. आग लगने की दूसरी घटना विक्टोरिया मेमोरियल हॉल के निकट हॉस्पिटल रोड में मंगलवार रात की है. यहां कचरे के ढेर में आग लगने से वहां कुछ समय के लिए अफरातफरी की स्थिति व्याप्त हो गयी. आग कैसे लगी थी, इसका पता चल नहीं सका है हालांकि दमकल की एक गाड़ी के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया. दोनों ही घटनाओं में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

