प्रतिनिधि, खड़गपुर
खड़गपुर शहर के अरोरा चौक इलाके में भाजपा नेता दिलीप घोष की मौजूदगी में शहीद हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि देते हुए शहीद दिवस मनाया गया. इस दौरान मंच पर शहीदों के परिजनों को सांत्वना भी दी गयी. मालूम हो कि कोलकाता में आयोजित तृणमूल की शहीद दिवस रैली को लेकर अटकलों का बाजार काफी गर्म था कि दिलीप घोष भाजपा छोड़कर तृणमूल में शामिल हो सकते हैं, लेकिन दिलीप घोष खड़गपुर में रहकर भाजपा की ओर से आयोजित शहीद सभा में उपस्थित रहकर अटकलों पर विराम लगा दिया. इस दौरान दिलीप घोष ने तृणमूल पर निशाना साधते हुए कहा कि कोलकाता में आयोजित शहीद दिवस सभा दरअसल तृणमूल का पोलिटिकल स्टंट है. हमला माकपा ने किया था, मारे गये कार्यकर्ता कांग्रेसी के थे. पालन तृणमूल कर रही है और निशाना भाजपा पर साधा जा रहा है, ये राजनीति नहीं तो और क्या है? असली शहीदों को भाजपा की ओर से श्रद्धांजलि दी गयी. भाजपा के वे कार्यकर्ता जो लोकतंत्र की रक्षा करते हुए और तृणमूल के अत्याचार और आंतक के कारण शहीद हुए हैं, वे ही दरअसल सच्चे शहीद हैं. भाजपा के शहीद दिवस को सफल बनाने के लिए दिलीप घोष खड़गपुर शहर के कई इलाकों में खुद भाजपा का पताका बांधते नजर आये. दिलीप घोष ने शहर के कुछ मंदिरों में पूजा-अर्चना भी की.
श्री घोष ने कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने एक ही झंडे के तले राजनीति शुरू की है, वे औरों की तरह निजी फायदे के लिये झंडे बदलना नहीं जानते.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

