संवाददाता, कोलकाता.
पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर और गोरखपुर कैंट स्टेशनों मध्य (3.5 किमी) तीसरी लाइन बिछाई जा रही है. ऐसे में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 12 अप्रैल से तीन मई के मध्य दर्जनों मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी. तीन मई को सीआरएस निरीक्षण भी होना है. इस दौरान हावड़ा, सियालदह और कोलकाता स्टेशनों से गोरखपुर के लिए रवाना होने वाली दर्जनों ट्रेनों को रद्द किया गया है.
रद्द की गयी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में 15048 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस (13,14,15,18, 20,21, 22, 25, 27, 28, 29 अप्रैल और 2, 4 मई), 15050 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस (16, 19, 23, 26,30 अप्रैल और 3 मई), 15052 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस (17,24 अप्रैल और एक मई), 15047 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस (14,15,17,19,21,22,24, 26, 28, 29 अप्रैल 1,3, 5 मई), 15049 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस (16, 20,23, 27,30 अप्रैल और 4 मई), 15051 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस (18, 25 अप्रैल और 2 मई), 15028 गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस (24 अप्रैल से 3 मई), 15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस (26 अप्रैल से 5 मई), 13507 आसनसोल-गोरखपुर एक्सप्रेस ( 25 अप्रैल और 2 मई), 13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस (26 अप्रैल और 3 मई), 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल ( 25 अप्रैल), 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल (28 अप्रैल), 18629 रांची-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस (18, 25 अप्रैल और 2 मई) और 18630 गोरखपुर-रांची साप्ताहिक एक्सप्रेस (19, 26 अप्रैल और 3 मई ) को रद्द रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है